-
Advertisement
Corona Effect: नाई ने किया बाल-दाढ़ी काटने से इनकार, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
बांका। देश भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच जहां हर कोई एक दूसरे से हाथ तक मिलाने से कतरा रहा है। वहीं बिहार (Bihar) में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एक नाई के लिए आफत बन गया और दाढ़ी बाल काटने से इनकार करने पर लोगों ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है। मृतक दिनेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति हजामत बनाने का काम (Hairdresser) करते थे। शनिवार की संध्या मैनमा गांव के विपिन दास, कालू दास सहित अन्य कुछ लोग उसके घर आकर पति को दाढ़ी-बाल बनाने के लिए मैनमा गांव जाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: राहुल से चर्चा में अभिजीत बोले- बड़ा Relief Package चाहिए, कर्ज भी माफ करे सरकार
मृतक दिनेश की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने लॉकडाउन में दाढ़ी-बाल बनाने से मना किया तो विपिन और कालू ने गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसी डर से दिनेश मैनमा गांव चले गये। जब देर रात नहीं आये तो गांव में खोजबीन की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह कुशहा बांध पर पति का शव मिला। फिलहाल मृतक की पत्नी मुसा देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुजेश कुमार, बीडीयो दास तथा जितेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि अन्य नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि, हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले के दो आरोपितों सहित 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।