-
Advertisement
हिमाचल में सरकारी राशन के डिपो में आधा किलो सस्ती चाय पत्ती भी मिलेगी
शिमला। हिमाचल में सस्ते राशन के डिपो में अब आधा किलो चाय पत्ती भी मिलेगी। खास बात यह होगी कि यह चाय ब्रांडेड होगी और साथ में बाजार के रेट से 20 रुपए सस्ती भी होगी। उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड 250 ग्राम के दो पैकेट दिए जा सकते हैं। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से एक प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए बेजा है।बाजार में अगर 250 ग्राम ब्राडेंड के पैकेट की कीमत 110 रुपये है तो डिपो में यह 90 से 95 रुपये के बीच उपलब्ध होगी। सस्ती चाय के पीछे कारण सीधा सा यह है कि खाद्य आपूर्ति निगम सीधे कंपनी से खरीदेगा।
ये भी पढ़ेः हिमाचल हाईकोर्ट ने दो सिविल जजों की नियुक्तियों को ठहराया अवैध, की खारिज-जाने कारण
जाहिर है हिमाचल अभी 18.5 लाख राशनकार्ड धारक हैं। केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी पर राशनकार्ड उपभोक्ताओं को चावल और गेहूं उपलब्ध करवाया जाता है। प्रदेश सरकार चावल एपीएल उपभोक्ताओं को करीब 8.50 रुपये प्रति किलो आटा उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा मलका, माश और दाल चना, चीनी, नमक और दो लीटर तेल (एक रिफाइंड और सरसों) सब्सिडी पर दिया जाता है। अब उपभोक्ताओं को चाय की पत्ती भी बाजार से सस्ते दामों पर दी जा रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले के सचिव सी पाल रासू ने कहा कि खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से चाय पत्ती देने का प्रस्ताव आया है। बाजार मूल्य की अपेक्षा उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर चाय पत्ती देने की योजना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…