- Advertisement -
धर्मशाला। सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 की जनरल, एससी (SC), एसटी व ओबीसी (OBC) स्पोर्ट्स कैटेगरी (Sports Category) की काउंसलिंग में 58 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 (D.El.Ed CET 2020) की जनरल, एससी, एसटी व ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग 17 सितंबर को सभी 12 सरकारी डाइट में आयोजित की गई। उक्त काउंसलिंग के लिए 162 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें कुल 118 अभ्यर्थियों ने जिला स्तर की सभी 12 सरकारी डाइट में काउंसलिंग में भाग लिया तथा 44 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
काउंसलिंग के लिए गठित कमेटियों द्वारा 118 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करने उपरांत केवल 58 अभ्यर्थी ही Distinguished Sports Person Category के लिए पात्र पाए गए। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स काउंसलिंग (Counseling) में उनके प्रमाण पत्रों के आधार पर अंक नहीं दिए गए हैं, उन्हें उनकी Main Category में शामिल कर दिया गया है और उन सभी अभ्यर्थियों की सब कैटेगरी (Sub category) को नोन (None) कर दिया गया है तथा जो अभ्यर्थी अपनी मेन कैटेगरी के अनुसार काउंसलिंग के लिए निर्धारित पात्रता (Minimum Qulifying Marks) पूर्ण नहीं करते हैं, उनकी पात्रता रद्द कर दी गई है। उपरोक्त 162 अभ्यर्थियों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर देख सकता है, जिसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -