-
Advertisement
इजरायल के इस गांव को हमास ने बनाया श्मशान, हर तरफ दिख रहीं लाशें
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास (Israel And Hamas) के बीच लड़ाई जारी है। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक दोनों ओर 3000 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। जैसे-जैसे लड़ाई के दिन बढ़ रहे हैं वैसे ही हमास के आतंकियों द्वारा की गई दरिंदगी सामने आ रही है। हमास आतंकियों ने इजरायल के एक गांव जिसका नाम है ‘किबुत्ज कफर अजा’ पर हमला किया था। आतंकवादियों ने गाजा पट्टी के साथ लगते इस गांव को श्मशान (Crematorium) में बदल दिया। जो कोई भी आंतकियों के सामने आया या तो मारा गया या बंधक बना लिया गया। यह वह गांव है जहां पर आतंकियों ने घर में घुसकर परिवारों को मार डाला, बच्चों का बेदर्दी से कत्ल किया और यहां तक कि जानवरों को भी नहीं छोड़ा। यहां तक कि गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे उसके बच्चे को भी नहीं छोड़ा।
गर्भ में पल रहे मासूम को भी नहीं छोड़ा
हमास आतंकियों की दरिंदगी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। आतंकवादियों (Terrorists ) ने एक गर्भवती महिला को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी। आतंकवादियों की दरिंदगी यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने महिला के शव को भी क्षत-विक्षत कर दिया। इसके बाद उसकी अम्बिलिकल कॉर्ड यानी गर्भनाल को काटकर उसके गर्भ को निकाल लिया। गर्भ में पल रहा मासूम जो अभी धरती पर आया ही नहीं था, गर्भ में ही खत्म हो गया। आईडीएफ के सैनिक घर-घर जाकर शवों को बॉडी बैग में इकट्ठा कर रहे थे और उन्हें ट्रक पर लाद रहे थे।
यह भी पढ़े:हमास ने इजरायल पर किया मुंबई जैसा हमला, 5000 रॉकेट दागे, सड़कों पर फायरिंग
आईडीएफ (IDF) ने कहा कि कफर अजा में मारे गए लोगों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। सीमा पर रहने वाले समुदायों पर हमलों की जो जानकारियां आ रही है, वो काफी भयानक हैं। कफर अजा, किबुत्ज का वह इलाका है जो कृषि का क्षेत्र है और जिसने शनिवार को हमास के हमले का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगता है। यहां इजरायली सेना (Israel Army) के पैराट्रूपर्स की अनुभवी टीम, यूनिट 71 के डिप्टी कमांडर डेविडी बेन सियोन की अगुवाई में आतंकियों से मोर्चा ले रही है।