- Advertisement -
हमीरपुर। शहर में प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान को अंजाम दिया। एसडीएम शिल्पी बेक्टा की देखरेख में शहर की सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान पुलिस बल और नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस दौरान एक निजी शॉपिंग कांप्लेक्स में कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि उनके शॉपिंग कांप्लेक्स में जो सड़क है, वह निजी है और प्रशासन इस निजी सड़क पर सामान रखने से मना नहीं कर सकता। काफी देर तक इन दुकानदारों और प्रशासन के बीच बहसबाजी होती रही और अंत में प्रशासन ने कांप्लेक्स की दुकानों का जो सामान जब्त किया था, वह वापस लौटा दिया
काफी लंबे समय से हमीरपुर शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण की शिकायत आ रही थी और पैदल चलने वालों को मुश्किल हो रही थी। यह भी शिकायत थी कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर लगा देते थे। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानों के बाहर जो सामान लगाया गया था उसे उठाकर अंदर रखा।
- Advertisement -