- Advertisement -
हमीरपुर/ सुंदरनगर। हिमाचल में नगर निकाय चुनावों में चुने गए प्रतिनिधियों को आज शपथ दिलाई जा रही है। इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हमीरपुर व सुंदरनगर नगर परिषदों( Hamirpur and Sudarnagar nagerparishad) पर बीजेपी ( BJP) का कब्जा रहा। नगर परिषद के टाउन हाल में 11 वार्डों में चुने गए सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई गई जिसके बाद नगर परिषद के अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव संपन्न करवाए गए। जिसके दौरान मनोज कुमार मिन्हास को अध्यक्ष और संदीप भारद्वाज को नगर परिषद हमीरपुर का उपाध्यक्ष चुना गया है। चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ सभी पार्षदों का गांधी चौक पर ढोल -नगाड़ों व पटाखों के साथ स्वागत किया गया । इस दौरान वार्ड नंबर 7 के पार्षद मनोज कुमार मिन्हास को अध्यक्ष तो वार्ड नंबर 4 के पार्षद संदीप भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की मौजूद रहे है।
प्रदेश और जिला मंडी (Mandi) की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर में 13 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके उपरांत सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-3 से जीते भाजपा के जितेंद्र शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष और वार्ड नंबर-12 से रक्षा धीमान को उपाध्यक्ष चुना गया है। दोनों पदों के लिए करीब 3 घंटों की प्रक्रिया के बाद एसडीएम राहुल चौहान ने सभी पार्षदों की मौजूदगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सुंदरनगर के सभी 13 पार्षदों को शपथ दिला दी गई है।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी चुनाव संपन्न हो गया है। अध्यक्ष पद पर जितेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष पद पर रक्षा धीमान काबिज हुए हैं।
- Advertisement -