- Advertisement -
हमीरपुर। 9th Indian youth science कांग्रेस में शिरकत करने के लिए उपराष्ट्रपति M Venkaiah Naidu थोड़ी देर पहले एनआईटी हमीरपुर पहुंचे। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ-साथ पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर भी यहां मौजूद हैं। गौर रहे कि आज 9th Indian youth science कांग्रेस की शुरूआत होगी, जिसका उपराष्ट्रपति शुभारंभ करेंगे। करीब डेढ़ घंटे तक एम बैंकया नायडू एनआईटी में ही रूकेंगे। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।
- Advertisement -