-
Advertisement
Hamirpur | Children Park | Middle School Balh
/
HP-1
/
Oct 02 20241 week ago
हमीरपुर विकास खंड के तहत आने वाले ग्राम पंचायत बल्ह में चिल्ड्रन पार्क के नाम पर तीन लाख रूपये का गोलमाल हुआ है। ग्राम पंचायत बल्ह के कार्यालय के साथ मिडल स्कूल बल्ह के प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क बनाने को लेकर तीन लाख रूपये कागजों में भी खर्च कर दिए है और मौके पर स्कूल प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क के नाम पर केवल झाड़ियां है। इस बात का खुलासा आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी से हुआ है। इस सारे मामले में ग्राम पंचायत प्रधान के साथ पंचायत सचिव की कार्यप्रणाली कटघरे में आ गई है।
Tags