-
Advertisement

हिमाचल का जवान सूबेदार कुलदीप चंद शहीद, कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में पाई शहादत
Subedar Kuldeep Chand Martyred: हमीरपुर जिले के सूबेदार कुलदीप चंद (Subedar Kuldeep Chand) ने कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहादत पाई है। सूबेदार कुलदीप चंद हमीरपुर जिले के नादौन के गलोड़ के पास कोहलवीं गांव के रहने वाले थे। कुलदीप चंद की शहादत सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। कुलदीप चंद दो माह पूर्व छुट्टी काटकर गए थे। उनके परिवार में पत्नी, बेटा-बेटी और बुजुर्ग माता-पिता हैं। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सूबेदार कुलदीप चंद की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को… pic.twitter.com/c5gsHasY7K
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) April 12, 2025
जम्मू के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector)में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। अखनूर सेक्टर में केरी बात्तल में बॉर्डर पर आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, इस दौरान भारतीय सेना (Indian Army)ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में हिमाचल के सूबेदार कुलदीप चंद घायल हो गए। उन्हें घायलअवस्था में सेना के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। हालांकि कुलदीप चंद की टीम ने तीन आतंकियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks salute the supreme sacrifice of #Braveheart Sub Kuldeep Chand of 9 PUNJAB. He laid down his life while gallantly leading a #CounterInfiltration operation along the #LineofControl in the #Keri–#Battal area of #Sunderbani on the night of 11 Apr… pic.twitter.com/y6MmMcfTN9
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 12, 2025
अशोक राणा