- Advertisement -
हमीरपुर। यातायात नियमों का पाठ हमीरपुर पुलिस (Police) ने हर तरीके से लोगों को पढ़ाया। चाहे वह प्यार से समझाना हो या फिर गुलाब भेंट कर या फिर लोगों के चालान काट कर। लेकिन जो भी हो पुलिस द्वारा लोगों को पढ़ाए गए इन पाठों के सार्थक परिणाम निकले और जिला हमीरपुर (Hamirpur) में एक्सिडेंट (Accident) कम हुए और साथ ही मृत्यु दर भी घटी। पुलिस ने आंकड़े जारी कर बताया है कि ट्रैफ़िक नियमों को सख़्ती से पालन करवाने के सकारात्मक परिणाम (Positive Results) आना शुरू हो गये हैं।
बता दें कि जिला पुलिस द्वारा चलाये गए सड़क सुरक्षा अभियान से दुर्घटनाओं में कमी दर्ज हुई है इसमें मृत्यु दर में कमी आई है। वर्ष 2018 में 31 जुलाई तक की बात की जाए तो हमीरपुर जिला में कुल 85 एक्सिडेंट हुए, जिनमें 23 लोगों की जान चली गई। इनमें दोपहिया वाहन से 6, ट्रैक्टर से 6, प्राइवेट बस से 1, टिप्पर से 2, जेसीबी से 1, कार से 5, एचआरटीसी बस से 1, स्कूल बस से 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई। वहीं इस वर्ष 2019 में 31 जुलाई तक कुल 64 एक्सिडेंट की घटनाएँ दर्ज हुई जिसमें 16 व्यक्ति मौत की गोद में सो गये। इन एक्सिडेंट में दोपहिया वाहन से 5, ट्रैक्टर से 4, कार से 3, स्कूल बस से 2, ट्रक से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने व लोगों द्वारा यातायात नियमों की पालना करने से भी वाहन दुर्घंटना में कमी दर्ज की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि दो पहिया वाहनों में चालक व सवारी दोनों हेलमेट का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन कभी न चलायें तथा वाहन चलाते वक़्त मोबाईल फ़ोन का प्रयोग भूलकर भी ना करें। उन्होंने कहा कि पुलिस सड़क पर हमेशा मित्रभाव से पेश आती है लेकिन यातायात के नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
- Advertisement -