- Advertisement -
सुंदरनगर। दिन दिहाड़े शराब पीकर जीप चलाने वाले चालक को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है। एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर में तैनात महिला आरक्षी प्रेम लता एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली (NH-21 Chandigarh-Manali) पर स्थित पुराना बस स्टैंड से सिनेमा चौक की ओर गश्त पर मौजूद थीं। इसी दौरान ललित चौक की ओर से एक जीप आई, महिला आरक्षी को संदेह हुआ कि चालक ने शराब पी है। महिला आरक्षी द्वारा मामले की सूचना ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) टीम को दी गई। वहीं, जीप चालक को पीएनबी (PNB) के समीप पुलिस टीम द्वारा दबोच कर एल्कोहल सेंसर के माध्यम से उसकी चेकिंग के दौरान दिन-दिहाड़े शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी की शिनाख्त कमल चंद पुत्र अमर सिंह निवासी गांव लरहाणा डाकघर जखयोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर किशन कुमार नेगी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात महिला आरक्षी प्रेमलता को उसकी ड्राइविंग पर संदेह हुआ और पुलिस ने शक के आधार पर उसकी रोक कर जांच की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस टीम के द्वारा आरोपी चालक की एल्कोहल सेंसर के माध्यम से चेकिंग किए जाने पर शराब पी जानी पाई गई। किशन कुमार नेगी ने कहा आरोपी जीप चालक ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह कोई भी दुर्घटना कर सकता था या खुद दुर्घटना का शिकार हो सकता था। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
- Advertisement -