- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने अपना पहला दीक्षांत समारोह एनआईटी परिसर में मनाया। इसमें बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शिरकत कर 66 छात्रों को गोल्ड मेडल, 50 को सिल्वर मेडल और 124 होनहारों को डिग्रियां बांटी। इस अवसर पर तकनीकी मंत्री विक्रम ठाकुर, यूनिवर्सिटी वीसी पीसी बंसल भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं हिमाचली परिधान में नजर आए।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पुलवामा आंतकी हमले के बाद छात्रों को सीख देते हुए कहा कि जीवन दूसरों के लिए अर्पित करना चाहिए, क्योंकि एक जीवन देने का काम करता है तो एक उजाड़ने का काम करता है, लेकिन यह धर्म के खिलाफ होता है और ऐसा नहीं करना चाहिए।
राज्यपाल देवव्रत ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत का फल है, जो आज छात्रों को मिला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अपने गुरुजनों का सम्मान करें और समर्पित भाव से सेवा करें, ताकि लोग कल्याण के साथ देश सेवा की जा सके।
- Advertisement -