- Advertisement -
बिलासपुर। मोरसिंघी में की गई तैयारी फ्रांस में काम आई। बहरहाल, हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली दो होनहार खिलाड़ियों ने सात समंदर पार जाकर इतिहास रच दिया है। गौर रहे कि फ्रांस के पेरिस में सात से 12 जुलाई तक हुई वर्ल्ड गेम्स में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने रजत पदक जीता है। 16 सदस्यीय टीम में दो खिलाड़ी हिमाचल से संबंध रखती हैं। दोनों बिलासपुर स्थित मोरसिंघी में हैंडबाल का प्रशिक्षण लेती हैं। टीम के रजत पदक जीतने और दोनों बेटियों की इस उपलब्धि से हिमाचल सहित मोरसिंघी में जश्न है।
स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर का कहना है कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की शिवानी ओर ज्योति ने फ्रांस में विश्व खेलाों में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हैंडबाल कोच स्नेहलता बच्चों को खेल की बारीकियां सिखाकर उनका भविष्य संवार रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष वर्ग में भी बिलासपुर मोरसिंघी नर्सरी के अखिल ओर कुनाल ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। पुरुष टीम भी क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस की टीम से 22-21 से हार गई। वहीं जगदीश ठाकुर ने महिला हैंडबाल खिलाड़ियों शिवानी, ज्योति, अक्षय, कुनाल, और पुरुष वर्ग के टीम कोच शिवजी संधू, जुगमिंद्र, महिला टीम के कोच सचिन चौधरी सुनील, मानव प्रीत तथा हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनंदेश्वर पांडे को बधाई दी है।
- Advertisement -