- Advertisement -
hanging suicide case : शिमला। राजधानी के टुटीकंडी क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसने यहां एजी कॉलोनी में अपने कमरे में पुरानी टी शर्ट और परने से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका था और इस कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम किया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक एजी कालोनी में रहने वाले हुकुम चंद के बेटे अमित (24) ने खुद को फांसी लगा दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि अमित मानसिक रूप से परेशान था और वह अपने पिता के साथ ही कॉलोनी में रहता था। बताते हैं कि कल सुबह अमित के पिता ड्यूटी पर सोलन चले गए और वह घर पर ही था। देर शाम जब वे ड्यूटी से वापस पहुंचे तो कमरे में देखा तो पाया कि बेटा फंदे से झूल रहा था। इसके बाद उन्होंने तुंरत पुलिस को सूचना दी और बालुगंज पुलिस थाना से पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
Cabinet Meeting : पंजाब में लालबत्ती व VVIP कल्चर खत्म
पुलिस ने वहां शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद किया है और इसमें उसने लिखा कि अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। उसने लिखा, सॉरी मम्मी-पापा, मैं अपनी जिंदगी से बोर हो गया हूं, आत्मा न मरती है और न कभी मरने वाली है, मुझे माफ कर देना और चिंता मत करना। पुलिस ने शव को फिर आईजीएमसी पहुंचाया और आज उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा है। आत्महत्या करने वाला युवक बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के धरोग गांव का रहने वाला था।
- Advertisement -