- Advertisement -
जोधपुर। यहां स्थित सेंट्रल जेल में कुख्यात अपराधी राकेश मंजू ने अपना बर्थडे मनाते हुए बर्थडे केक काट लिया, लेकिन जेल प्रशासन इस पूरे मामले से अंजान रहा। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस बात का खुलासा हो सका। पूरा मामला सामने आने के बाद प्रशासन की लापरवाही और कैदियों की मनमानी की असल तस्वीर निकल कर सामने आई है।
इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में कई और अपराधी भी साथ में नजर आ रहे हैं। इनमें भंवरी देवी मर्डर मामले में आरपी पारस राम बिश्नोई और कैलाश जाकर भी शामिल थे। जब जेल के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की गई तब इसके जावब में बताया गया कि उन्हें जेल के अंदर मिठाइयां लाने की अनुमति दी गई थी लेकिन जेल के अंदर केक कैसे पहुंचा और तस्वीर कैसे वायरल हो गई इसका कोई आइडिया नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस बात का पता चला है कि कुछ दिन पहले ही जेल में छापे के दौरान 10 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए थे।
- Advertisement -