Home » हिमाचल » जानलेवा हमले के बाद हरदीप बाबा को जान से मारने की धमकी
जानलेवा हमले के बाद हरदीप बाबा को जान से मारने की धमकी
Update: Wednesday, October 10, 2018 @ 10:45 AM
सोलन। कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरदीप बाबा को अब फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मामला परवाणू पुलिस स्टेशन में पहुंचा है। पुलिस स्टेशन में शिकायत सौंपी गई है। बाबा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबा ने अपनी शिकायत में कहा कि किसी ने उन्हें फोन किया।
कहा कि कहा कि तुमने हमारी गाड़ियां तोड़ी हैं। ये मत सोचना हम डर जाएंगे। इस बार तो तू बच गया, लेकिन अगली बार तेरा पक्का काम करेंगे। तुझे छोड़ेंगे नहीं हम या तो यूनियन छोड़कर यहां से चला जा। नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। ये मत सोचना हमारे लोग पुलिस में पेश हो गए, लेकिन हम अभी भी बाहर हैं।
इंतजाम कर ले अपना। बता दें कि अभी हाल ही में हरदीप बाबा पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उनका इलाज पीजीआई में हुआ। उन पर हमले के आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।