- Advertisement -
अहमदाबाद। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की हालत शुक्रवार को अनशन के 14वें दिन बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले राज्य के पटेल नेता नरेश पटेल ने हार्दिक से मुलाकात की। इसके बाद वे अस्पताल जाने के लिए राजी हो गए।
हार्दिक 25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत लगातार खराब हुई है। हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण, नौकरियों, किसानों की कर्जमाफी को लेकर अनशन पर हैं। इस दौरान उनका वजन भी कई किलोग्राम तक गिरा है। बीते दो दिनों में उनकी तबियत में काफी गिरावट आई है। गुरुवार को ही हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर भी जाऊंगा, तो भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
- Advertisement -