- Advertisement -
अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुआ एवं कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को शनिवार को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से Gujarat Pradesh Congress Committee का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। वहीं पार्टी की तरफ से यह पदभार दिए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट कर इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। लेकिन इस ट्वीट में हार्दिक एक ऐसी गलती कर गए जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और आखिरकार उन्हें अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ गया।
इस ट्वीट में उन्होंने 2022 में गुजरात में एक तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस (Congress) की सरकार बनाने की बात कही थी। हार्दिक पटेल ने ट्वीट (Tweet) किया, ‘आदरणीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं, लोकतंत्र एवं संविधान के बचाव के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी। गुजरात के विभिन्न मुद्दों को महत्व दिया जाएगा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 1/3 बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी।’ हार्दिक के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग हार्दिक की चुटकी लेने लगे। जिसके थोड़ी ही देर में हार्दिक पटेल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया।
आदरणीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी एवं राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। लोकतंत्र एवं संविधान के बचाव के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी। गुजरात के विभिन्न मुद्दों को महत्व दिया जाएगा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 2/3 बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनायेंगी।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) July 12, 2020
बता दें कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को संवैधानिक प्रावधानों के लिए मुताबिक विधानसभा की कुल क्षमता के आधे से एक सीट ज्यादा लाना जरूरी होता है। वहीं हार्दिक ने अपने नए ट्वीट में अपनी पूरी बात का दोहराते हुए 1/3 की जगह 2/3 लिखकर अपनी बात को स्पष्ट किया। लेकिन तब तक कई लोग उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे और हार्दिक पटेल को ट्रोल कर रहे थे।
- Advertisement -