- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में विक्ट्री टनल के पास नारायण हार्डवेयर स्टोर (Hardware store) में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार ये घटना करीब 10:45 बजे की है। बीती रात आग की लपटें और धुआं देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। हालांकि इस आगजनी में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लग गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
- Advertisement -