- Advertisement -
Hardware Store Theft Goods : ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते कस्बे झलेड़ा में हार्डवेयर की दुकान में दो युवकों को रंगे हाथ चोरी करते हुए काबू किया गया है। आरोपी युवकों की पहचान राजेश कुमार व राहुल कुमार निवासी सलोह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक युवक इसी हार्डवेयर की दुकान में ही काम करता था।
जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार पिछले काफी समय से झलेड़ा स्थित हार्डवेयर की दुकान में काम करता था। अक्सर कुछ सामान चुराकर दुकान के पीछे रख लेता था। वीरवार को भी राजेश ने दुकान से कुछ सामान चोरी कर पीछे छिपा दिया। सामान छिपाते समय स्थानीय दुकानदारों ने देख लिया और इसकी सूचना दुकान मालिक जसवीर निवासी टक्का को दे दी। दुकान मालिक ने छिपाए हुए सामान पर नजर रखते हुए रात को पहरा लगा लिया। देर रात करीब एक बजे राजेश अपने दोस्त राहुल के साथ दुकान के समीप पहुंचा और छिपा कर रखे सामान को उठाने लगा। जैसे ही राजेश व राहुल ने सामान उठाया, तो दुकान मालिक ने दोनों को काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -