- Advertisement -
हमीरपुर। जिला के गांव कोठी की हरिजन बस्ती को जाने वाले रास्ते को रोके जाने पर ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर से रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है। डीसी से मिलने आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज दिन तक रास्ते के निर्माण के लिए आए हुए पैसे भी नहीं लग पाए हैं। वहीं, बीमारी की हालत में लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बीडीओ से मिलकर भी रास्ते को खुलवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि रास्ते के लिए पूर्व सीएम धूमल के द्वारा दिसंबर 2017 में डेढ़ लाख रुपये भी स्वीकृत किया था, लेकिन ग्रांट रास्ते पर नहीं लग पाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी रास्ते के उपर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ है और कांटे बगैरह रखे हुए हैं। उन्होंने माग करते हुए कहा कि सरकारी रास्ता को बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है। लोगों ने बताया कि अगर कोई ग्रामीण बीमार हो जाए तो कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है, क्योंकि रास्ता बंद किए जाने पर परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि बार-बार आश्वासन ही दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।
- Advertisement -