- Advertisement -
Gudiya Murder Case : ऊना। गुड़िया मर्डर केस पर ईमानदारी से जांच एजेंसियों को काम कर अपना विश्वास बहाल करना चाहिए। यह बात हिमाचल के पूर्व कर्मचारी नेता व वरिष्ठ बीजेपी नेता हरिओम भनोट ने कही। वीरवार को जारी बयान में हरिओम भनोट ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन गुड़िया के लिए न्याय की मांग करना गलत नहीं है, लेकिन प्रदर्शनों में हिंसा से गुंड़ातत्व लाभ उठा न उठा सके, इसके लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों से प्रदर्शनों के बीच सावधान रहने की जरूरत है। भनोट ने कहा कि प्रदेश सरकार से चूक हुई है और उसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएम को यह बताना चाहिए कि उनके फेसबुक अकाउंट पर जो फोटो अपलोड हुए और डिलीट किए गए, वह किसने किए, क्यों किए और उस दोषी पर क्या कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस पर जनता को विश्वास है, लेकिन यह अविश्वास की स्थिति प्रदेश सरकार की कमियों के कारण आई है।
उन्होंने कहा कि सीबीआई ही निष्पक्ष जांच कर बिना देरी दूध का दूध पानी का पानी कर हिमाचल के खोल रहे खून को शांत करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुख्य विपक्षी दल होने के नाते अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह्न कर रही है। जब सरकार सोई हुई है, तो क्या विपक्ष हाथ पर हाथ धरे बैठे, ऐसा हो ही नहीं सकता। भनोट ने कहा कि विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। बीजेपी गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली से लेकर शिमला और हर जिला में प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी के प्रदर्शन शांतिपूर्वक हो रहे हैं, यह एक जिम्मेवार विपक्षी दल की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि सरकार भी ईमानदारी दिखाएं सरकार की कार्रवाई में कहीं न कहीं मामले को दबाने की बूं आ रही है।
- Advertisement -