- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर इस्तीफों को दौर लगातार जारी है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद असम के प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीश रावत का कहना है कि वह असम में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार और संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी हैं।’
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व..@INCAssam pic.twitter.com/SxjZRERVAj— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 3, 2019
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resignation) दिया। राहुल ने ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया कि उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि पार्टी 542 में से केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद राहुल गांधी ने 25 मई को घोषणा की थी कि वह कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कांग्रेसी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
- Advertisement -