- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (Una) में एसएचओ हरोली रमन कुमार के तबादले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां पिछले कल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने तबादले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा तो आज हरोली बीजेपी ने भी एसएचओ (SHO) के तबादले के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। हरोली बीजेपी कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिनिधियों ने औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार की अगुवाई में एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मुलाकात कर एसएचओ का तबादला रद्द करने की मांग उठाई है।
बता दें कि एसपी (SP) द्वारा पिछले कल जिला ऊना में किए सभी थाना प्रभारियों के तबादलों का निर्णय हरोली बीजेपी को रास नहीं आया है। थाना प्रभारी हरोली (SHO Haroli) के अंब में तबादला करने को लेकर बीजेपी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में रोष है। तबादला ऑर्डर के 24 घंटों के भीतर ही क्षेत्रवासी ओद्यौगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार के नेतृत्व में मिनी सचिवायल पहुंचे। जहां पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का घेराव किया। प्रो. राम कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने एसपी ऊना से मांग उठाई है कि अगर जल्द ही थाना प्रभारी हरोली रमन कुमार का तबादला रद्द ना हुआ, तो उच्चाधिकारियों सहित सीएम जयराम से मुलाकात करेंगे।
वहीँ एसएचओ के तबादले को लेकर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सरकार को निशाना बनाते हुए पोस्ट किया था कि एसएचओ रमन कुमार द्वारा नशे के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई के चलते ही सरकार द्वारा तबादला करवाया गया है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों से प्रदेश में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) नशा माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह तबादला रूटीन में हो, लेकिन एसएचओ रमन नशा माफिया के खिलाफ ईमानदारी के साथ काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि रमन चौधरी का तबादला चाहे किसी भी कारणों से किया गया हो, इसे रद्द किया जाए। वहीँ एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मुलाकात करने आए क्षेत्रवासियों को तबादला आदेश पर दोबारा विचार करने का आश्वासन दिया और एसपी ऊना ने कहा कि जिला में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ही यह तबादले किए गए थे।
- Advertisement -