- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/ ज्वाली। दो दोस्तों राजेश मिस्त्री और मोहन सिंह उर्फ मोनू की मौत के बाद से फरार चल रहे आरोपी नरेश कुमार ने खुद पुलिस थाना में आकर Surrender कर दिया है। नरेश कुमार गोलीबारी के बाद से फरार हो गया था, प्रारंभिक पूछताछ के बाद बताया जा रहा है कि उसने डर के मारे गोली चलाई थी। अभी तक आरोपी नरेश से पूछताछ चल रही है। शनिवार को दो दोस्तों राजेश मिस्त्री और मोहन सिंह उर्फ मोनू की गोलीबारी में मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में गोली एक दूसरे को मारे जाने की बात सामने आ रही थी। लेकिन इसी बीच रविवार को मामले ने नया मोड़ ले लिया।
बताया गया कि राजेश मिस्त्री, मोहन सिंह उर्फ मोनू के बीच जब कहासुनी हुई तो वहां पर नरेश कुमार भी साथ में था। कहासुनी में राजेश मिस्त्री ने मोहन सिंह उर्फ मोनू पर गोली दाग दी। इससे मोनू मौके पर ढेर हो गया। नरेश कुमार ने जब देखा कि राजेश मिस्त्री ने मोनू को गोली मार दी है और वह उसे भी गोली न मार दे। इस डर से उसने नरेश कुमार ने राजेश मिस्त्री को गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि शराब के ठेके की पार्टनरशिप को लेकर यह झगड़ा हुआ था, इसके बाद पुलिस ने फरार युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। डीएसपी मेघनाथ चौहान ने बताया कि देर रात आरोपी नरेश ने पुलिस थाना ज्वाली में आकर Surrender किया, उससे पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -