-
Advertisement
Rajya Sabha Election: कभी वीरभद्र सिंह के सिपहसालार रहे हर्ष महाजन अब बीजेपी के रास कैंडिडेट
Harsh Mahajan : शिमला। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) अब भगवा पार्टी के हिमाचल से राज्यसभा कैंडिडेट (BJP Rajya Sabha Candidate) होंगे। हर्ष महाजन ने कुछ देर पहले हिमाचल से राज्यसभा के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह 10 बजे वह विधानसभा पहुंचे। यहां पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ बैठक की। इसके बाद 11:30 बजे उन्होंने विधानसभा सचिव, जो राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, बीजेपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल सहित बीजेपी के अन्य विधायक मौजूद रहे। ये वही हर्ष महाजन हैं, जो कभी वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के सबसे बड़े सिपहसालार हुआ करते थे। लेकिन वक्त के साथ वह बीजेपी की तरफ मुड़े तो पार्टी ने उन्हें हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप का सदस्य भी बना दिया।
चुनावी राजनीति से दूर हैं हर्ष महाजन
चुनावी राजनीति से दूर हो चुके हर्ष महाजन को विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद एक दिन हर्ष महाजन दिल्ली पहुंचे और 28 सितंबर 2022 को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। उसके बाद से वह बीजेपी में ही बने हुए हैं। अब उन्हें बीजेपी ने अपना रास का कैंडिडेट बना दिया है। हालांकि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 40 विधायक और बीजेपी के 25 विधायक हैं। जबकि तीन विधायक निर्दलीय तौर पर जीतकर विधानसभा पहुंचे हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी कैसे गठजोड़ करती है। राज्यसभा की ये सीट बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल खाली होने के बाद भरी जानी है। कांग्रेस ने यहां से अभिषेक मनु सिंघवी को अपना कैंडिडेट बनाया है।
-लेखराज घरटा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group