- Advertisement -
रोहतक। हरियाणा (Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले में स्थित चिड़ी गांव में देर रात घर में बैठे सरपंच को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। सरपंच को उपचार के लिए पहले सीएचसी में लाया गया। जहां से पीजीआइ में रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान सरपंच की मौत (Death) हो गई। वारदात को अंजाम देने का आरोप दो युवकों पर है। दोनों युवक बाइक पर सरपंच के घर पहुंचे थे। घटना के समय बालकिशन अपने घर की बैठक में खाना खा रहे थे। मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि बालकिशन के सरपंच बनने के बाद एक पंच समेत गांव के कई लोगों रंजिश रख रहे थे। उन्हें शक है कि इन्ही लोगों ने बदमाशों से सरपंच की हत्या करवाई है।
वहीं इस पूरे मामले पर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। विधानसभा में नेता विपक्ष हुड्डा ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक और हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर मामले में त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मृतक सरपंच के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की। हुड्डा ने एक बयान में कहा कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और जींद सहित समूचे हरियाणा से हर रोज हत्या, लूटपाट और चोरी की खबरें मिल रही हैं तथा राज्य में जंगलराज प्रतीत होता है। राज्य में मौजूदा सरकार से अपराधियों को छोड़कर कोई खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि आज लोग न तो घरों के बाहर सुरक्षित हैं और ना ही घरों के भीतर। चिड़ी गांव में अपराधी सरपंच बालकृष्ण वाल्मीकि के घर में घुसे और उनकी हत्या (Murder) कर दी। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे पता चलता है कि अपराधियों का हौसला कितना बढ़ गया है।
- Advertisement -