LIVE: हरियाणा में बीजेपी की चांदी, किंगमेकर चौटाला की पार्टी देगी समर्थन
Update: Thursday, October 24, 2019 @ 5:17 PM
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले सूत्रों द्वारा इस बात का दावा किया जा रहा है कि इन चुनावों में किंगमेकर बनकर उभरी दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि जेजेपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए सीएम पद की शर्त रखी है। लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो राज्य के समीकरण बदलने वाली है।
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस ने बीजेपी के 75 पार के मिशन को करारा झटका दे दिया है। हरियाणा विधानसभा की 90 में से 76 सीटों के नतीजे साफ हो गए हैं। इनमें से 30 सीटों पर बीजेपी, 24 सीटों पर कांग्रेस और 19 सीटों पर अन्य दलों ने जीत हासिल कर ली है।
- हरियाणा BJP अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चुनावी रुझानों को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने बराला को फटकार लगाई थी।
- कांग्रेस प्रवक्ता और हरियाणा के विधायक रणदीप सुरजेवाला अपनी मौजूदा विधानसभा सीट कैथल पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार लीला राम से 567 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं।
- रुझानों में हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम त्रिशंकु होने की आशंका के बीच बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में पार्टी के मेहनती चेहरों को नज़रअंदाज़ कर गलत टिकट वितरण पर नाराज़गी जताते हुए शाह ने खट्टर को फटकार भी लगाई है।
- हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार और रेसलर बबीता फोगाट दादरी सीट पर तीसरे नंबर पर चल रही हैं। वहीं, बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पेहोवा सीट से आगे चल रहे हैं।
- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है, ‘कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी और निर्दलीय उम्मीदवार हैं, मैं सभी से कहता हूं कि समय आ गया है, सभी दल मिलकर एक मज़बूत सरकार बनाएंगे।’ हुड्डा ने आगे कहा, ‘मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि सबको पूरा मान-सम्मान व स्थान मिलेगा।’
- बरोद से ओलंपियन योगेश्वर दत्त हारे
- नारनौद से कैप्टन अभिमन्यु हारे
- टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर सीट हारीं