- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस ( Haryana Congress)के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या ( shot dead) कर दी। विकास चौधरी को जिम के बाहर गोली मारी गई, वे यहां पर एक्सरसाइज करने जा रहे थे। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ( Hospital) ले जाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से 12 गोलियों के खोखे मिले हैं।
विकास चौधरी रोज की तरह गुरुवार सुबह 9.05 बजे सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरे हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियां चलाने वाले दो लोग थे और दोनों तरफ से गोलियां चला रहे थे। उन्हें तुरंत सेक्टर 9 के कुछ दुकानदार सर्वोदय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर 12 गोलियों के खोखे मिले हैं। विकास चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी जयवीर राठी ने बताया कि विकास चौधरी के गर्दन में गोली लगने के बाद संभवतया उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान में जुट गई है। इसके अलावा, पुलिस की कई टीमें भी हमलावरों की तलाश के लिए बनाई गई हैं।
- Advertisement -