-
Advertisement
25 हजार का इनामी बदमाश ‘मीता’ हुआ Shimla से गिरफ्तार; हरियाणा में 18 महीने से घोषित था भगौड़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में छिप कर रहे रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमित उर्फ मीता को जींद पुलिस (Jind Police) ने गिरफ्तार (Arrested) करने में सफलता हासिल की है। हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में आरोपी अमित उर्फ मीता को पुलिस व अदालत ने इसे पिछले करीब 18 महीने से भगौड़ा घोषित कर रखा था। जिसके बाद अब जाकर जींद की सीआईए टीम ने इसे शिमला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने रविवार को ही मीता को कोर्ट में पेश कर उसे 3 दिन के रिमांड पर ले लिया है।
यह भी पढ़ें: Video: गोली लग गई पर बीड़ी नहीं छोड़ी, Stretcher पर भी खींचता रहा कश
बदमाश मीता की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी अमित शिमला में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम को शिमला भेजा गया। जहां आरोपी अमित को काबू कर लिया गया। अमित के ऊपर 7 आपराधिक मामले दर्ज है।
ये रही अमित उर्फ मीता के अपराधों की लिस्ट
- 15 जनवरी 2015 को जुलाना थाना में लूट का मामला दर्ज है।
- 1 सितम्बर 2014 को जींद सिटी थाना में हत्या का मामला दर्ज है।
- 16 जनवरी 2015 को सफीदों थाना में आपराधिक मामला दर्ज है।
- 16 मार्च 2019 को जुलाना थाना में हत्या का प्रयास मामला दर्ज है।
- 18 दिसम्बर 2019 को जींद सिटी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है।
- 1 अप्रैल 2019 को जुलाना थाना में आर्म्ज एक्ट का मामला दर्ज है।
- 27 जून 2020 को जुलाना थाना में 174ए के तहत मामला दर्ज हैं।