- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों के विदेशी दौरों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। सरकारी आदेशों में कहा गया है कि निर्धारित अवधि तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं होगा। मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक एवं संसदीय मामले विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर कोई सरकारी प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर नहीं जाएगा।
गौर हो, हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस के 15 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक महिला को छोड़कर सभी मरीज विदेशी हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस को महामारी (Epidemic) घोषित कर दिया गया है इसके अलावा, सभी स्कूल, कॉलेज व भीड़ भाड़ वाली जगहों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, भारत में कोरोना वायरस के 131 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस के कारण तीन लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस भारत में स्टेज 2 पर पहुंच गया है ऐसे में स्टेज 3 तक पहुंचने के पहले सरकार इसे फैलने से रोकना चाहती है।
- Advertisement -