- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक पहली से 12वीं तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पहली से 8वीं की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही थीं। अब परीक्षाएं कब होंगी इसका फैसला पहली अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने परीक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी किए। पहली से 8वीं की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हो रही थीं। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि अब अगले आदेशों तक बोर्ड की सभी परीक्षाएं नहीं होंगी। आगामी परीक्षा कार्यक्रम पहली अप्रैल को स्थिति की समीक्षा के बाद जारी होगा। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने भी सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ड्यूटी पर आएंगी। उनका काम साफ़-सफाई और लोगों के घर में जाकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देने का होगा।
- Advertisement -