Home » आस-पड़ोस » Commonwealth Games में Gold Medal विजेता खिलाड़ी को Haryana Government देगी डेढ़ करोड़
Commonwealth Games में Gold Medal विजेता खिलाड़ी को Haryana Government देगी डेढ़ करोड़
Update: Monday, April 16, 2018 @ 11:55 AM
Haryana Government Commonwealth Games: चंडीगढ़। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कॉस्ट में आयोजित किए गए Commonwealth Games-2018 में Gold Medal विजेता खिलाड़ी को Haryana Government 1.5 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 50 लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत करेगी। Commonwealth Games-2018 में Haryana के 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और इन खिलाड़ियों ने 22 पदकों को जीता, जिनमें से 9 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक और 7 कांस्य पदक शामिल है। Haryana के सीएम मनोहर लाल व खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज ने Haryana के विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। विज ने ट्वीट करते हुए बताया कि Gold Medal विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की श्रेणी-ए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को श्रेणी-बी तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को श्रेणी-सी की नौकरी का हक होगा।