- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी (BJP) और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन शुक्रवार शाम को दुष्यंत और अमित शाह के बीच हुई बैठक के बाद फाइनल हो चुका है। वहीं शनिवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान खट्टर के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) भी मौजूद रहे।
मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि दुष्यंत चौटाला ही हरियाणा के डिप्टी सीएम (deputy CM) होंगे। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि वो कल दिवाली (Diwali) के मौके पर सीएम पद की शपथ लेंगे। खट्टर ने कहा कि वह जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना रहे हैं। वह गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय, कुल 57 विधायकों का समर्थन है। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 46 का है।
- Advertisement -