- Advertisement -
ऊना। भरवाईं-मुबारकपुर रोड स्थित किन्नू पेट्रोल पंप के पास एक ईको गाड़ी 50 फीट गहरी खाई में गिरी हुई मिली है। सोमवार जब सुबह एक राहगीर ने सड़क किनारे खाई में गाड़ी को गिरे हुए देखा तो इसकी सूचना चिंतपूर्णी पुलिस (chintpurni police) को दी। जिस पर ट्रेफिक इंचार्ज कुलविंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। लेकिन मौके पर पुलिस को खाई में कार तो मिली लेकिन गाड़ी के मालिक का पता चल नहीं चल सका और ना ही गाड़ी में सवार लोगों का पता चल पाया।
वहीं पुलिस को छानबीन करने पर पता चला कि उक्त ईको गाड़ी रात 12 बजे के करीब खाई में गिरी है, लेकिन गाड़ी में कितने लोग सवार थे, अगर कोई सवार था तो किसी को चोट लगी कि नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। पुलिस इस सारे हादसे में छानबीन में जुट गई है। ट्रेफिक इंचार्ज कुलविंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी हरियाणा की है। जिसका नंबर एचआर 48सी 4529 है, इसकी आरसी व अन्य कागज जो कि गाड़ी में मिले हैं कब्जे में ले लिए गए हैं। गाड़ी में रखे कागजों से मिले एक फोन पर संपर्क साधने पर पता चला है कि उक्त गाड़ी में कुछ लोग हिमाचल में शादी के लिए आए हुए थे लेकिन अब हादसे के समय गाड़ी में कितने लोग थे और दुर्घटना के बाद ये लोग कहां गए इसका पता लगाया जा रहा है।
- Advertisement -