- Advertisement -
चंडीगढ़। Haryana Police की CIA Team, पानीपत में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 315 बोर की देसी पिस्तौल, 69 जिंदा कारतूस और एक लोहे की रॉड बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से लूटपाट के कम से कम 10 मामलों का पर्दाफाश हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पानीपत निवासी मोनू, बेताब और अंकित के रूप में हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि CIA Team को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ शहर में जाटल सुल्ताना रोड के भादर मोड़ के निकट किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। पूछताछ पर कबूल किया कि उन्होंने हाल ही में इस क्षेत्र में जाटल रोड पर स्थित एक दुकान से 42 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, इन्वर्टर की बैट्रियां और ई-रिक्शा तथा गैस सिलेंडर सहित 10 चोरियां की है।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध मॉडल टाउन पुलिस थाना, पानीपत में सशस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- Advertisement -