- Advertisement -
ऊना। थाना अम्ब के तहत Bombay Picnic Spot के नजदीक हुए Accident में 6 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि बुधवार आधी रात Haryana Roadways की Bus एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद पेड़ धड़ाम से नीचे गिर गया। मौके पर पहुंची Police ने Bus चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, हादसे में Bus सवार आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार Haryana Roadways की Bus (HR-99-2665) ऊना की तरफ आ रही थी करीब रात साढ़े 12 बजे Bus सीधे पेड़ से टकरा गई, जिससे Bus में सवार यात्रियों को चोट पहुंची हैं। Bus करनाल से Baijnath की तरफ जा रही थी। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला व 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। उधर, डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि मामले की जांच जा रही है।
- Advertisement -