परवाणू कैंटर यूनियन विवादः SIT ने धरा हरियाणा का युवक
Update: Sunday, March 3, 2019 @ 3:16 PM
दयाराम कश्यप/सोलन। परवाणू में माल वाहक कैंटर यूनियन पर वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोज कुमार (31) पुत्र जमना प्रसाद निवासी गांव टगरा कलीराम तहसील कालका जिला पंचकूला
हरियाणा (Haryana) को
गिरफ्तार करने में मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) कामयाब रही है।
आरोपी झड़प के बाद से ही फरार था। मामले में अभी तक 19 आरोपियों का गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि औद्योगिक शहर परवाणू में बीते 12 फरवरी को कैंटर यूनियन
विवाद मामले के चलते कसौली चौक में विरोध प्रदर्शन कर रहें बावा गुट पर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इसके बाद एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की थी।