- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) लिखित परीक्षा -2019 (Himachal Pradesh Administrative Combined Competitive (Main) Written Examination-2019) 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शिमला और धर्मशाला में होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वह निर्देशों सहित एडमिट कार्ड (Admit Card) वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। निर्धारित तिथि को संबंधित परीक्षा केंद्र में ओआरए (Online Recruitment Application) की डाउनलोड कॉपी और सेल्फ प्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हों। अगर कोई अभ्यर्थी कोरोना (Corona) पॉजिटिव है या पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते होम क्वारंटाइन में है तो वह 27 नवंबर तक आयोग की ईमेल [email protected] पर जानकारी दे। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा के लिए इंस्ट्रक्शन भी जारी की हैं। निर्देशों में बताया गया कि परीक्षा केंद्र में क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं या फिर आयोग के टेलीफोन नंबर 0177-2624313 या टोल फ्री नंबर 18001808004 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग की सचिव एकता कपटा ने दी है।
1 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक अंग्रेजी और 2 से 5 बजे तक हिंदी की परीक्षा होगी। 2 दिसंबर को सुबह 10 से एक बजे तक निबंध की परीक्षा का आयोजन होगा। 3 दिसंबर को जनरल स्टडी-1, 4 को जनरल स्टडी-2, पांच को जनरल स्टडी-तीन, सात को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ऑप्शनल पेपर-एक (Optional Paper-I) और दो से पांच बजे तक ऑप्शनल पेपर-दो की परीक्षा होगी।
- Advertisement -