- Advertisement -
hashim amla: लंदन। भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और ओपनर हाशिम अमला ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। अमला ने सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 23वां रन लेने के साथ ही अमला ने 7000 रन पूरे किए। अमला ने इस मैच में 55 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभार्इ।
अमला ने सिर्फ 150 पारियों में 7000 रन पूरे किए जबकि कोहली ने 161 पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा छुआ था। आपको बता दें कि विराट कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला ने ही तोड़ा था। यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला के नाम ही दर्ज है। सबसे तेज 7000 रन पूरे करने के मामले में अमला और कोहली के बाद एबी डिविलियर्स, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा का नंबर आता है। डिविलियर्स ने 166, गांगुली ने 174 और लारा ने 183 पारियों में 7000 रन बनाए थे। आमला के नाम वनडे में 24 शतकों के साथ 7,031 रन दर्ज हैं।
- Advertisement -