- Advertisement -
अमरोहा। हसीन-शमी की खुशियों को पहले ही ग्रहण लग चुका है, अब मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। रविवार को हसीन जहां अपने वकील और बेटी के साथ मोहम्मद शमी के अमरोहा स्थित घर पर पहुंची। बताया जा रहा है कि शमी के घर आने से पहले हसीन हिडोली कोतवाली पुलिस के पास गई थी, जहां से उसने पुलिस प्रोटेक्शन लेकर शमी के घर पर दस्तक दी। हालांकि शमी के घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद हसीन जहां शमी के चाचा के घर पहुंची और उसने गांव वालों से मिलने की इच्छा जताई। बताया जा रहा है कि शमी के घरवालों को जैसे ही हसीन के आने की सूचना मिली थी तो उन्होंने घर को ताला लगाकर वहां से निकलने में ही भलाई समझी। हालांकि हसीन जहां ने एक बार फिर से अपनी शादी को बचाने की बात कही और कहा कि वह सिर्फ शमी को उसकी गलती का एहसास दिलाना चाहती है, मीडिया से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा कि हमारी बेटी धूप में परेशान हो रही है और घरवाले ताला लगाकर फरार हो गए हैं। अपने रिश्ते को लेकर हसीन जहां ने कहा कि वो हर हाल में अपना रिश्ता बचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि शमी को अपनी गलती का एहसास हो जाए, वो अपनी गलती स्वीकार कर ले। हसीन जहां ने कहा कि शमी उससे माफी मांग ले तो वह शमी को माफ कर देगी और फिर से अपना घर बसा लेंगी। लेकिन, शमी ने जो काम किया है वह बहुत गलत है।
- Advertisement -