-
Advertisement
Polictics: कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान पर नफरत हावी, साथ छोड़ रहे हैं नेता: अनुराग ठाकुर
सुनैना जसवाल/ऊना। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री (Central I&B Minister) अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान पर नफरत इस कदर हावी है कि उसके अपने ही नेता साथ छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। अनुराग ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) को अन्याय यात्रा करार दिया।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आए अनुराग ठाकुर ने चूरूडु के सामुदायिक भवन में टकारला जिला परिषद वार्ड के सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की। बाद में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Himachal Congress Govt) अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ बोलने पर उतारू हो चुकी है।
पार्टी के अन्याय से विधायक खफा
अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियां को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। हिमाचल प्रदेश में भी अब कांग्रेस के अन्याय को लेकर पार्टी के विधायक आवाज़ उठाने लगे हैं। देशवासियों को न्याय दिलाने का दावा करने वाली कांग्रेस अपने ही नेताओं के साथ अन्याय करने पर उतारू है। हिमाचल के सीएम (Himachal CM Sukhu) और मंत्रियों की यह रणनीति भी कारगर साबित नहीं होगी। कांग्रेस को अपनी कथनी और करनी का लेखा-जोखा जनता के सामने रखना पड़ेगा। बीजेपी पर आरोप लगाकर सीएम ज्यादा दिन तक अपनी जिम्मेदारियां से भाग नहीं सकेंगे।