-
Advertisement
अमित शाह से मिला हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, एसटी दर्जा जल्द दिलवाने की उठाई मांग
Hati Community Meets Amit Shah : शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) के नेतृत्व में हाटी समुदाय का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से लोकसभा कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय (Hati community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने हाटी समुदाय को संविधान संशोधन (constitutional amendment) से अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा क़ानून को लागू न किए जाने के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत करवाया।
क़ानून बने एक साल बीता पर अभी तक नहीं मिला लाभ
हाटी समुदाय (Hati community) के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क़ानून बने एक साल से ज़्यादा का समय बीत गया है लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं मिला है। इस क़ानून को लागू करने में सुक्ख़ू सरकार द्वारा हर कदम पर रोड़े अटकाए गए हैं। सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हाटी समुदाय (Hati community) के हितों की रक्षा के लिए बने क़ानून में हर तरह से व्यवधान डाला गया है। जिसके कारण हाटी समुदाय को संसद द्वारा पारित किए गए क़ानून का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री (Amit Shah) से जल्दी से जल्दी हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने वाले क़ानून को लागू करवाने का निवेदन भी किया। प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के साथ सिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रोफेसर अमीचंद, कुन्दन सिंह, रन सिंह और अतर सिंह नेगी शामिल रहे।