-
Advertisement
ST का दर्जा मिलने पर हाटी समुदाय ने जयराम का किया अभिनंदन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) का दर्जा मिलने पर हाटी समुदाय (Hatti Community of Sirmour) ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) का यहां नागरिक अभिनंदन किया। इस समारोह में जयराम मुख्य अतिथि थे।
इस अवसर पर जयराम ने कहा कि सिरमौर जिले के हाटी समुदाय की पिछले 55 साल से चली आ रही मांग अब जाकर पूरी हुई है। उन्होंने सिरमौर जिले के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। जयराम ने बताया कि सीएम बनने के बाद सिरमौर जिले के लोगों की मांग थी कि हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा दिलाया जाए। उन्होंने प्रयास शुरू किए और केंद्र सरकार का सहयोग मिलने पर यह मांग पूरी हो सकी। यह कार्य किसी राजनीतिक मंशा से हटकर हाटी समुदाय के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताया।
यह भी पढ़े:हिमाचल के हाटी समुदाय को मिला ST का दर्जा, राष्ट्रपति की मंजूरी