-
Advertisement

सीयू ने बढ़ाई एमफिल में आवेदन की तिथि, प्रवेश परीक्षा में भी किया बदलाव
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University)ने एमफिल ( MPhil)में आवेदन करने की तिथि को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि पहली जनवरी रखी गई थी। अब अभ्यर्थी पांच विषयों में एफमिल करने के लिए 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application)कर सकेंगे। बता दें कि केंद्रीय विवि पहली बार शिक्षा, पंजाबी, समाज कार्य, जम्मू-कश्मीर अध्ययन और दीनदयाल उपाध्याय अध्ययन विषयों में एमफिल करवा रहा है।
यह भी पढ़ें: शिमला की जनता को अब नहीं होगी पानी की कमी, दो परियोजनाएं बुझाएंगी प्यास
वहीं, सीयू (CU)ने एमफिल की प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल में भी बदलाव किया है। पूर्वनिर्धारित 19 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा को अब दो फरवरी को ली जाएगी। जबकि इसका परिणाम 10 फरवरी को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा सीयू के धौलाधार परिसर धर्मशाला में होगी। सीयू में पांच विषयों में 10-10 सीटें भरी जाएंगी। जिसमें सामान्य वर्ग की पांच-पांच, ओबीसी वर्ग की तीन-तीन, एससी की एक-एक और एसटी की एक-एक सीट भरी जाएगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस से भी एक-एक सीटें भरने का प्रावधान रखा गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये, ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये और एससीए एसटी व दिव्यांग के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी।