- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने अपने ग्राहकों (Costumers) के लिए विभिन्न कर्ज अवधियों पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद इस बैंक से किसी भी तरह का लोन (Loan) लेना सस्ता हो जाएगा। नए नियम आज यानी 7 अगस्त से लागू हो रहे हैं। इस फैसले से किसी भी ग्राहक को पहले के मुकाबले अब कम ईएमआई (EMI) देनी पड़ेगी।
बता दें एचडीएफसी बैंक (HDFC) के इस फैसले के पहले रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने भी रेपो दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की है। बता दें इस बैंक कटौती के बाद अब HDFC बैंक की नई MCLR एक साल अवधि वाले कर्ज के लिए 8.60 फीसदी कर दी गई है। इस बैंक की कम की गई दरों के बाद होम फाइनेंस कंपनी HDFC ने भी अलग-अलग अवधि और रकम के रिटेल लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की थी। यह कटौती नए कर्ज के साथ मौजूदा लोन पर भी लागू होगी। एचडीएफसी ने बयान में कहा कि 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर 8.60 फीसदी ब्याज लिया जाएगा।
- Advertisement -