- Advertisement -
चंबा। ग्राम पंचायत हड़सर के बलमुंई गांव में भू-स्खलन के कारण एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। भरमौर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली हड़सर पंचायत के बलमुईं गांव के तिलक राज का घर बीती शाम भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। तिलक राज ने कहा कि उनके घर के के नजदीक से हड़सर बलमुईं सड़क मार्ग है, जिस की कटाई के बाद लोक निर्माण विभाग ने यहां दीवार नहीं लगाई गई, जिस कारण कटी हुई इस स्थान पर भू-स्खलन हो गया है और उस में मेरा घर भी चपेट में आ गया है।
उन्होंने कहा कि लोनिवि को इस खतरे के बारे में कई बार अवगत करवाया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने उनकी एक न मानी। इस बारे में पंचायत की पूर्व प्रधान रजनी देवी ने कहा कि उन्होंने स्वंय इस संदर्भ में लोनिवि को सूचित किया था, लेकिन विभाग ने भूमि कटाव रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। यह सब लोनिवि की लापरवाही के कारण घटित हुआ है। वहीं, इस संदर्भ में कार्यवाहक उपमंडलाधिकारी डॉ. गणेश ठाकुर ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने सर्कल पटवारी को मुआयना कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए हैं।
- Advertisement -