- Advertisement -
Health Camp : डलहौजी। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा द्वारा नागरिक अस्पताल डलहौजी में सात दिवसीय मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। इसका शुभारंभ विधायक आशा कुमारी ने किया। इस अवसर पर आशा कुमारी ने कहा कि इस तरह के शिविर आमजन के लिए लाभप्रद हैं, हमें इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से दूरदराज के लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती है।
आशा कुमारी ने कहा कि जल्द ही नागरिक अस्पताल में पार्किग, कैंटीन व शव गृह का निर्माण किया जाएगा और अस्पताल में 50 बिस्तरों के योग्य स्टाफ की व्यवस्था भी शीघ्र की जाएगी। उन्होंने डलहौज़ी की सड़कों के लिए दिए गए बजट के लिए भी सीएम वीरभद्र सिंह का आभार जताया। गौरतलब है कि डलहौज़ी नगर परिषद् की सड़कों के लिए 70 लाख रुपयों का बजट मंजूर किया गया है, जिसमें 20 लाख रुपये विधायक आशा कुमारी ने प्रदान किए है। इस शिविर में बालाजी अस्पताल कांगड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
इस दौरान चिकित्सा परामर्श के साथ ही जांच भी नि:शुल्क रहेगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक जांच करने के उपरांत पात्र मरीजों के स्त्री रोगों, पित्ते और गुर्दे की पत्थरी, हर्निया, नलबंदी, रसौली, मोतियाबिंद व बच्चेदानी आदि के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल डलहौज़ी में इस तरह का यह पहला मल्टीस्पेशलिटी शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा
श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के एमडी डॉ राजेश शर्मा ने कैंप का शुभारंभ करने के लिए विधायक आशा कुमारी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी अस्पताल एनएचएम के तहत इस तरह के कैंप समय-समय पर लगाता है। इससे स्थानीय लोगों को भारी लाभ मिलता है। उन्होंने कहा है कि हमारा प्रयास रहता है कि इस तरह के कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे व इसका लाभ उठाए।
- Advertisement -