-
Advertisement
Hamirpur: कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद मेडिकल कॉलेज में लगाई Sample Collection Kiosk
हमीरपुर। शहर में दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अब मेडिकल कॉलेज में सैंपल कलेक्शन कियोस्क (Sample Collection Kiosk) स्थापित की है। यह कियोस्क गेट के साथ ही रखी गई है। अब इसके माध्यम से ही फ्लू के नमूने एकत्रित किए जाएंगे, जिससे अब सेंपल क्लेक्शन करने के लिए मेडिकल स्टाफ (Medical Staaf) को सुविधा को सुविधा भी होगी और वह सुरक्षित भी रहेंगे। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडीकल कॉलेज, हमीरपुर के फ्लू क्लीनिक में नमूने एकत्र करने के लिए स्थापित सेंपल क्लेक्शन कियोस्क ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है और सैंपल भरे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Corona से बचावः मंडी शहर में व्यापार मंडल ने करवाई मजदूरों की Screening
कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने इस कियोस्क में लिए जा रहे हैं और उन्हें परीक्षण के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडीकल कॉलेज, टांडा (Tanda) भेजा जा रहा है। वहीं राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज में आने वाले हर मरीज को चार लेयर के संवाद के बाद ही अंदर भेजा रहा है। इसके तहत पहले बाहर से आए हुए लोगों की हिस्ट्री पूछी जा रही है और उसके बाद पूरे चैकअप के बाद ही अंदर जरूरत के अनुसार ओपीडी (OPD) में भेजा जा रहा है। डॉ. निधि ने बताया कि कोरोना बीमारी के चलते पूरी सर्तकता बरती जा रही है और सुबह से लेकर शाम तक किसी भी बाहरी व्यक्ति की बिना पूछताछ से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को खांसी-जुखाम के लक्षण भी सामने आ रहे हैं तो उनका पूरा चैकअप किया जा रहा है।