-
Advertisement
Una में अब रैपिड किट से होंगे कोरोना टेस्ट, फ्लू लक्षण वाले संदिग्धों की होगी जांच
ऊना। जिला ऊना में जल्द ही रैपिड किट (Rapid Kits) कोरोना टेस्ट शुरू किए जाएंगे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने ऊना जिला को 960 रेपिड किट्स उपलब्ध करवा दी हैं। बुधवार को इन किट्स के इस्तेमाल और प्रोटोकॉल को लेकर सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ को विशेष ट्रेनिंग दी गई। जहां पर रैपिड किट की बारीकियों को बताया गया। सीएमओ ऊना (CMO Una) ने इन रैपिड किट्स से जल्द ही फ्लू के लक्षणों वाले संदिग्धों की जांच शुरू करने का दावा किया। डॉ. रमण शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जिला ऊना (Una) को कोरोना टेस्ट के लिए 960 रैपिट किट मिली हैं। जिससे संदिग्ध मरीजों का टेस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़े Working Hours में बाजार घूम रहे आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी
उन्होंने कहा कि अगर बॉर्डर एरिया से प्रवेश करने वालों में फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसका टेस्ट भी रैपिड किट द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन पर रहकर काम करने वालों का भी जरूरत पडऩे पर रैपिड किट से टेस्ट होगा। सीएमओ ने बताया कि जिला ऊना से अब तक कुल 622 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा चुके हैं। इनमें से 16 मामले कोरोना पॉजीटिव के हैं। जबकि 468 की रिपोर्ट नेगटिव आई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर हर प्रकार की ऐतिहात बरत रहा है।